टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की माने तो मैदान के अंदर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही उनके हीरो हैं। मैदान पर तेंदुलकर ही मेरे फेवेरेट क्रिकेटर हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर मैं खेलता हूं। इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी कर रहे विराट ने कहा वैसे तो मैं हर उस व्यक्ति का आदर करता हूं, जो अपने जीवन में बड़े काम कर रहे हैं।
विराट ने साथ ही कहा, ‘मैदान से बाहर भी मेरे बहुत सारे प्रेरणादायी लोग हैं। दुनिया भर में, वास्तव में मैं उन लोगों का बहुत आदर करता हूं जो अपने जीवन में बहुत बड़े काम कर रहे हैं। बहुत पैसा कमा रहे हैं लेकिन अच्छे कामों के बारे में भी सोचते हैं और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा ऐसे कामों में लगाते हैं।’ विराट ने नई ऑडी आरएस5 को लॉन्च करने के बाद मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं इसे (ऑडी आरएस कूपे) अभी डीलरशिप से ले रहा हूं।’
नई ऑडी आरएस5 कूपे की कीमत 1.10 करोड़ रुपये है और ये पूरे भारत में ऑडी की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। लग्जरी कारों की अपनी पसंद के बारे में विराट ने कहा, ‘मैं दोनों तरह की लग्जरी कारों-सिडैन और एसयूवी- का बड़ा फैन हूं। मैं कहां जा रहा हूं और क्या मौका है, इस पर निर्भर करता है कि मैं कौन सी कार लेकर जाऊंगा। रोजाना के सफर के लिए मैं एसयूवी में जाना पसंद करता हूं। अन्य मौकों पर मैं सिडैन को तरजीह देता हूं। बेशक मुझे लग्जरी कारें पसंद हैं।’