जानिए मुंबई इंडियंस की एक विकेट से हार के लिए किस पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

जानिए मुंबई इंडियंस की एक विकेट से हार के लिए किस पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने मुंबई इंडियंस को रोमांच की हद तक पहुंचे मैच में एक विकेट से हरा दिया था। मैच आखिरी गेंद तक पहुंचा और मुंबई इंडियंस को एक बार फिर एक विकेट से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले इसी सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया था।

कप्तान रोहित शर्मा इस हार से बहुत ज्यादा निराश नजर आए। उन्होंने इसे एक अच्छा मैच बताया। मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘अभी भी शुरुआती दिन हैं। ये एक अच्छा मैच था। मुझे पूरा भरोसा है कि लोगों ने इस मैच का लुत्फ उठाया होगा।’

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए, जवाब में एसआरएच ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए और मैच अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान ने मिलकर आखिरी के ओवरों में मुंबई इंडियंस को मैच में वापसी दिलाई थी, लेकिन दीपक हुड्डा अंत तक टिके रहे और एसआरएच को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रोहित ने कहा, ‘लगातार दूसरी बार ऐसी हार पचा पाना मुश्किल है। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, ये एक अच्छा लक्ष्य नहीं था। हमारे बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हमें मैच में वापस लेकर आए। हमारे पास अच्छी टीम है, यंग क्रिकेटरों के आकर परफॉर्म करने के लिए ये बेस्ट टीम है। हमारा दिन नहीं था। हम अंत तक लड़े लेकिन हारना कोई अच्छी फीलिंग नहीं है।’

मयंक के लिए ये मैच भी अच्छा रहा, उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से चार विकेट लिए और शिखर धवन का बड़ा विकेट झटककर मुंबई इंडियंस को मैच में वापसी दिलाई थी। पहले मैच में महेंद्र सिंह धौनी का विकेट लेने के बाद सुर्खियों में आए मारकंडे ने कहा, ‘ये मेरे लिए बहुत शानदार फीलिंग है। मेरा पहला सीजन और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। रोहित ने मुझे बहुत कुछ नहीं कहा, बस इतना बोले कि बेसिक्स ध्यान में रखूं।’

वहीं ऑरेंज कैप होल्डर धवन ने कहा, ‘पिछले 10 सालों में पहली बार मुझे ऑरेंज कैप मिली है, ये अच्छी फीलिंग है। मयंक बहुत अच्छा गेंदबाज है, उसके खिलाफ आगे खेलने को लेकर मैं एक्साइटेड हूं।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up