65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन दिल्ली के पीआईबी कॉन्फ्रेंस रूम, शास्त्री भवन में आयोजित किया गया है। अलग अलग कैटेगरी में जूरी के तीन चेयरपर्सन (फीचर, नॉन फीचर और लेखनी) 65 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा कर रहे हैं। वहीं, इस साल जूरी में फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर का नाम भी शामिल है। जूरी पैनल में 10 सदस्य हैं, जिसमें स्क्रीन राइटर इम्तियाज हुसैन, गीतकार महबूब, साउथ इंडियन एक्टर गौतमी, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, रणजीत दास, राजेश मापुष्कर, त्रिपुरारी शर्मा और रूमी जाफरी शामिल हैं। घोषणा के बाद 65 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी 3 मई 2021 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दिया जाएगा। वहीं, इसी सेरेमनी के दौरान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की भी घोषणा की जाएगी।
