पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सार्वजनिक पद संभालने से आजीवन भर के लिए अयोग्य करार दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब वह जिंदगी में कभी भी सियासत नहीं कर पाएंगे। यह ख़बर न्यूज़ चैनलों के हवाले से सामने आयी है।
67 वर्षीय नवाज शरीफ को अघोषित आय के स्त्रोत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जुलाई में पद पर रहने से अयोग्य करार दिया था। लेकिन, नवाज शरीफ सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) को अपने नियंत्रण में रखा हुआ था। शुक्रवार का यह शरीफ के पद से अयोग्यता पर संशय की स्थिति को खत्म करनेवाला है कि उन्हें पद से निश्चित समय के लिए अयोग्य ठहराया गया है या फिर आजीवन।
इसी साल फरवरी में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत अयोग्य ठहराया गया कोई भी व्यक्ति राजनीतिक पार्टी का मुखिया नहीं रह सकता। जिसके बाद नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष भी नहीं रह पाए थे। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, 5 जजों की बेंच ने सर्वसम्मित से यह आदेश दिया।