जानिए किस जिले और स्टूडेंट ने किया टॉप

जानिए किस जिले और स्टूडेंट ने किया टॉप

TS Intermediate results 2021: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (बीआईई) ने शुक्रवार को फर्स्ट और सेकेंड ईयर (इंटर जनरल और वोकेश्नल दोनों) के नतीजों का ऐलान कर दिया। रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जारी किए गए।

इस बार तेलंगाना में मेडचाल जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कोमुराम भीम जिले का रिजल्ट दूसरे नंबर पर रहा। महबूबाबाद का रिजल्ट सबसे खराब (40 फीसदी) रहा। रंगा रेड्डी ने 70 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।

उप मुख्यमंत्री कदियाम श्रीहरि ने करीब 9 बजे रिजल्ट जारी किया।

अपने रिजल्ट से जो विद्यार्थी संतुष्ट नहीं है वह री-ईवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंटरमीडिएट सेकेंड ईयर की परीक्षा में 4,29,398 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 67.25 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। यहां भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। 73.2 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं जबकि 61 फीसदी छात्राएं। इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर की परीक्षा 4.55 लाख विद्यार्थियों ने दी थी जिसमें से 62.35 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों ने नतीजों में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 69 फीसदी लड़के पास हुए हैं जबकि 55.66 फीसदी लड़कियां।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up