दो दिन के दौरे पर ललितपुर पहुंचे सीएम योगी

दो दिन के दौरे पर ललितपुर पहुंचे सीएम योगी

दो दिन के बुंदेलखण्ड दौरे पर निकले सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर ललितपुर पहुंचे। दतिया में दर्शन के बाद ललितपुर पहुंचे सीएम ने पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, इसके बाद अधाकिरयों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा शुरू की है। इसके बाद जिले को 100 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री यहां पर एक सभा को संबोधित करेंगे और रात्रि प्रवास वह चित्रकूट में करेंगे। चित्रकूट में आज समीक्षा बैठक और शुक्रवार को गांव चौपाल लगाएंगे। शुक्रवार को ही दोपहर बाद सीएम योगी उरई पहुचेंगे, उरई में सभा के साथ वह कई सौगात देंगे।

कार्यकर्ताओं को महज दो मिनट देकर बैठक में चले गए सीएम
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ललितपुर आ रहे मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह था। खासी संख्या में कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग में इकट्ठा हुए। कार्यकर्ताओं ने हाथ में शिकायती पत्र और ज्ञापन ले रखे थे। मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस आये और महज दो मिनट रुककर नमस्कार करके समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए कलेक्ट्रेट चले गए। जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं में निराशा देखी गई। लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के बाहर बैरिकेटिंग पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। इस दौरान पुलिस ने कुछ को अंदर बुलाया और कुछ को खदेड़ दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस का कड़ा विरोध किया।

ललितपुर को एक अरब की 66 योजनाएं
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ललितपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ललितपुर पुनर्गठन पेयजल सहित दस महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद जनपद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जनता को बताने के लिए तमाम उपलब्धियां होंगी। कल्यानपुरा ग्राम पंचायत स्थित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री लगभग एक अरब रुपये की लागत से बनकर तैयार हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up