सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को लेकर नई जानकारी लीक हो गई है। टेक जगत के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले हो सकता है और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
बैक पैनल पर होगा डुअल रियर कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की तरह ही नोट 9 में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा एक अन्य खबर के अनुसार इसमें इन डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है जिसका मतलब है की पूरी डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह काम करेगी। साथ ही यह डिवाइस एक्सिनोस 9810 और स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद होगी।