CSK के साथ धौनी का पुणे ‘रिटर्न्स’, जानिए क्या है पूरा माजरा

CSK के साथ धौनी का पुणे ‘रिटर्न्स’, जानिए क्या है पूरा माजरा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में चेन्नई में होने वाले मैचों को पुणे शिफ्ट कर दिया गया है। इसका मतलब चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को आईपीएल के बचे मैचों में होम एडवांटेज नहीं मिल पाएगा। आईपीएल कमिटी ने फैसला लिया है कि चेन्नई में होने वाले बचे हुए छह मैचों को अब पुणे में कराया जाएगा।

पहले मैच के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल कमिटी को ये फैसला लेना पड़ा। सीएसके का होम ग्राउंड अब पुणे होगा। आपको बता दें, पिछले दो साल महेंद्र सिंह धौनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे। स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को 2016 और 2017 आईपीएल से बैन कर दिया गया था।

चेन्नई में मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और सीएसके के बीच मैच खेला गया था। धौनी एंड कंपनी को होम ग्राउंड पर लोगों का जबर्दस्त सपोर्ट मिला, लेकिन इस दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी घटीं।

चेन्नई में केकेआर और सीएसके के बीच हुए मैच के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर जूते फेंके थे। जिसके बाद पुलिस ने उनकी शिनाख्त कर, उन्हें पकड़ भी लिया था। कावेरी रिवर वॉटर इश्यू को लेकर चेन्नई में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने मंगलवार के मैच के बाद पुुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। जिसके बाद मैचों को चेन्नई से बाहर किए जाने का फैसला लिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up