पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री व प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष सुमन और सैयद मोहसिन खुर्शीद राजद के उम्मीदवार होंगे। बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इन चारों उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति दे दी। हालांकि पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी की ओर प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी। इनमें राबड़ी देवी और श्री पूर्वे तीसरी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य बनेंगे। वहीं, संतोष सुमन और सैयद मोहसिन खुर्शीद पहली बार विधान परिषद जाएंगे।
बताया गया कि राबड़ी देवी लगातार दूसरी बार विधान परिषद की सदस्य बनेंगी, जबकि एक बार वह पूर्व में भी सदस्य रह चुकी हैं। वहीं, डॉ. रामचंद्र पूर्वे कर्पूरी ठाकुर के समय में और फिर लालू प्रसाद के निर्देश पर विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजद प्रत्याशी 13 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। चार-चार के सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।