भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर FIR दर्ज

भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर FIR दर्ज

उन्नाव गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है।  इससे पहले, योगी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया था। प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि अब आगे की कार्रवाई सीबीआई को करनी है।

पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. विधायक के खिलाफ माखी थाने में आईपीसी की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार बताया कि  एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण के पर्यवेक्षण में गठित एसआईटी, डीएम उन्नाव एनजी रवि कुमार और डीआईजी जेल लव कुमार से अलग-अलग प्राप्त रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह फैसला लिया गया।

बताते चले की प्रदेश सरकार ने उन्नाव रेप कांड में देर रात भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का महत्वपूर्ण फैसला किया था। इस मामले में लापरवाही के दोषी पाए गए दो डॉक्टरों और एक पुलिस क्षेत्राधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

गैंगरेप पर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल
बलिया से BJP MLA सुरेंद्र सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि तीन बच्चों की मां के साथ कोई रेप करता है क्या?. इसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाएं हो रही है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up