AP इंटर दूसरे वर्ष का रिजल्ट, नतीजे देख सकेंगे bieap.gov.in पर

AP इंटर दूसरे वर्ष का रिजल्ट, नतीजे देख सकेंगे bieap.gov.in पर

आंध प्रदेश इंटरमीडिएट सेकेंड ईयर ( AP Intermediate Results 2021) का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट घोषित होने पर  bieap.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी) जारी करता है। ऐसी खबरें हैं कि रिजल्ट आज दोपहर तीन बजे घोषित हो सकता है।

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश इंटर सेकेंड ईयर परीक्षा 1 मार्च से 19 मार्च 2021 के बीच आयोजित की गईं थी। आंध्र प्रदेश इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा में 457,292 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेसन कराया था।

यूं चेक करें अपना AP Intermediate Results 2021
1) आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर जाएं।
2) AP Intermediate Results 2021 के लिंक पर क्लिक करें
3) अपना रोल नंबर डालें। और सब्मिट करें।
4) आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
5) रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up