TS Intermediate 1st, 2nd year results 2021

TS Intermediate 1st, 2nd year results 2021

TS Intermediate results 2021: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (बीआईई) कल फर्स्ट और सेकेंड ईयर के नतीजे घोषित कर सकता है। रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के करीब 9.63 लाख विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसमें से करीब 4.36 लाख विद्यार्थी फर्स्ट ईयर से थे। फर्स्ट ईयर की परीक्षा 28 फरवरी से 17 मार्च तक और सेकेंड ईयर की परीक्षा 1 मार्च से 19 मार्च तक राज्य के 1294 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

तेलंगाना बोर्ड ने 25,395 परीक्षकों को कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में लगाया था।

Telangana Intermediate results 2021 यूं करें चेक

स्टेप 1 – tsbie.cgg.gov.in पर जाएं
स्टेप 2 –  होम पेज पर आपको दो लिंक दिखाई देंगे- TS Inter first year results और TS Inter Second year results

स्टेप 3 – जिस कक्षा का लिंक आपको देखना है उस पर क्लिक करें
स्टेप 4 – अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
स्टेप 5 – आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up