सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ हैदराबाद ने इस आईपीएल में जीत के साथ आगाज किया है। धवन को अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
हैदराबाद के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को 2० ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर ही सीमित कर दिया था। हैदराबाद ने आसान से लक्ष्य को 15.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 57 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली।
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को राजीव गांधी अंतरार्ष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया। राजस्थान 2० ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर सीमित रह गई।
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान, बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे और हैदराबाद के कैप्टन केन विलियमसन, दोनों ही अपनी टीमों के लिए पहली बार कप्तानी की। बॉल टैपरिंग विवाद के बाद हैदराबाद के कप्तान रहे डेविड वॉर्नर और राजस्थान के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ को आईपीएल से बाहर होना पड़ा था।
Sunrisers Hyderabad टीम : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्वार्थ कौल, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक
Rajasthan Royals टीम : अजिंक्या रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, डार्सी शॉर्ट, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, के. गौतम, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल और राहुल त्रिपाठी