हार से उबरना चाहेंगी दोनों टीमें, ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI

हार से उबरना चाहेंगी दोनों टीमें, ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मैच में हार का सामना कर चुकी हैं। ऐसे में उनके लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी होगा। राजस्थान रॉयल्स को होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिल सकता है। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर की गर्मी के बीच खेलना भी एक टास्क होगा।

होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स की दो साल बाद वापसी हो रही है, ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वो भी चेन्नई सुपरकिंग्स की तरह घरवापसी पर जीत दर्ज करें। राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से 9 विकेट से हराया था और दिल्ली डेयरडेविल्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

HEAD TO HEAD

इन दोनों के बीच आईपीएल में कुल 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, जबकि छह में दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत मिली है। वहीं पिछले छह मैचों में जब ये दोनों आमने-सामने रहे हैं, तब राजस्थान रॉयल्स ने ही मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली डेयरडेविल्सः कोलिन मुनरो, गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, ऋषभ पंत, राहुल तेवातिया, क्रिस मोरिस, डेनियल क्रिस्टियन, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्सः अजिंक्य रहाणे, डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनाद्कट, बेन लॉफिलिन।

दिल्ली डेयरडेविल्सः गौतम गंभीर, राजस्थान रॉयल्स, अजिंक्य रहाणे, आईपीएल 2021, आईपीएल 2021 खबरें, आईपीएल 2021 ताजा खबरें, आईपीएल 11वां सीज़न, इंडियन प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग 2021, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, विराट कोहली

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up