टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ के रिलीज होने के बाद टाइगर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में छा गए हैं। ‘बागी 2’ ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
बता दें कि ‘हीरो’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘यादें’ और ‘कर्मा’ जैसी फिल्मों में जैकी श्रॉफ का निर्देशन कर चुके फिल्ममेकर सुभाष घई ने मंगलवार को ट्विटर पर पिता और बेटे दोनों की प्रशंसा की।
घई ने लिखा, ‘साल 1980 में ‘हीरो’ से अब 2021 की ‘हीरो’ में पिता जैकी को टाइगर की सफलता के रूप में सम्मान मिला है। मुझे दोनों पर बेहद गर्व है। भगवान पूरे परिवार पर प्यार बनाए रखे।’
इस पर टाइगर ने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि आप हमारे अंकल हैं, लेकिन यहां केवल एक हीरो हो सकता है और वो डैड हैं। कोई तुलना नहीं।’
टाइगर श्रॉफ का कहना है कि सिर्फ एक ‘हीरो’ हो सकता है और वो केवल उनके पिता जैकी श्रॉफ हैं। टाइगर का मानना है कि उनके पिता के साथ उनकी कोई तुलना नहीं है।