दुनिया में सबसे ज्यादा देखे के गया यूट्यूब का मोस्ट पॉपुलर वीडियो डिलीट किए जाने की खबर है। माना जा रहा है ऐसा सिंगर का यूट्यूब अकाउंट हैक किए जाने से हुआ। यूट्यूब से डिलीट गया वीडियो लुइस फॉन्सी नाम के सिंगर का है जो ‘Despacito’ नाम से था। ‘Despacito’ नाम के गाने ने 2017 में दुनिया में भर में तहलका मचा दिया था।
यूट्यूब से वीडियो डिलीट होने की खबर आने से ठीक पांच दिन पहले ही लोगों को बताया गया था कि ft. Daddy Yankee नाम के गाने को अब तक 5 बिलियन यानी पांच अरब लोगों ने देख चुके हैं। इस संख्या के साथ ही यह गाना यूट्यूब पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया गाने का रिकॉर्ड हासिल किया।
‘Despacito’ गाने को यदि कोई अब सर्च कर प्ले करने की कोशिश करता है तो वीडियो में मास्क पहले बंदूकधारी कुछ लोगों की यह तस्वीर सामने आती है और मैसेज दिखता है कि यह वीडियो उपलब्ध नहीं है।