फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग बुधवार को डाटा लीक मामले में अमेरिकी सीनेट की न्यायपालिका और वाणिज्य समितियों के समक्ष संयुक्त सुनवाई में उपस्थित हुए। यहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसका जल्द से जल्द सुधार करने का आश्वासन भी दिया।
जुकरबर्ग पहले भी उपयोगकर्ताओं और जनता से कई बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन यह उनके करियर में पहली बार है जब वह संसद के सामने उपस्थित हुए हैं। वह सदन की ऊर्जा एवं वाणिज्य समिति के सामने आज बयान देंगे।
ब्रिटेन की डेटा फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा कथित तौर पर फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के मामले में 33 वर्षीय जुकरबर्ग सीनेटर और संसदीय पैनल के समक्ष पेश हुए थे।
जुकरबर्ग ने अमेरिकी संसद के समक्ष बुधवार को सुनवाई के दौरान भारत, हंगरी और ब्राजील में होने वाले चुनावों की महत्ता से अवगत होने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कंपनी चुनावों की सुचिता सुनिश्चित करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भारत, हंगरी और ब्राजील सहित वर्ष 2021 में कई जगह महत्वपूर्ण चुनाव होने वाले हैं और उनकी कंपनी चुनावों की सुचिता सुनिश्चित करना चाहती है।