15 साल में कुछ नहीं करने वाले पीट रहे छाती

15 साल में कुछ नहीं करने वाले पीट रहे छाती

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो लोग 15 साल में कुछ नहीं कर पाए, वे पीएम की यात्रा पर भी छाती पीट रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड के दोहरीकरण, मोतीझील के सौंदर्यीकरण, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भवन और इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी।

उत्तर बिहार को विकास योजनाओं की बड़ी सौगात दी। उच्च शिक्षा, पर्यटन और ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने वाली 3000 करोड़ से अधिक की ये योजनाएं बापू की धरती के प्रति एनडीए सरकार का एक विनम्र कृतज्ञता ज्ञापन है।

ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी और चंद्रशेखर के बाद नरेंद्र मोदी चम्पारण आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए। उन्होंने चंपारण के इतिहास में स्वच्छता और तेज विकास का नया अध्याय जोड़ा। मधेपुरा रेल इंजन कारखाने में तैयार 12 हजार हार्स पावर के पहले विद्युत इंजन को रवाना कर प्रधानमंत्री ने भारतीय रेलवे के इतिहास में भी एक बड़ी उपलब्धि के साथ बिहार का नाम जोड़ दिया। लेकिन मधेपुरा से सांसद रहे शरद यादव को उस क्षेत्र में आती खुशहाली दिखाई नहीं पड़ती।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up