Uttarakhand Board UBSE Class 10th, Class 12th Result 2021 : उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस बार जल्दी घोषित होने के आसार हैं। 15 अप्रैल को मूल्यांकन का कार्य समाप्त होते ही बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुटेंगे। 25 अथवा 26 मई को बोर्ड का रिजल्ट आ सकता है। वर्ष 2017 में 31 मई को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया गया था।
प्रदेश के 1309 केंद्रों पर 5 से 26 मार्च तक हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाएं हुई थी। एक अप्रैल से पांच हजार शिक्षक 30 मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का कार्य कर रहे हैं। विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के अपर सचिव नवीन चंद्र पाठक ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों में मंगलवार तक 70 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं। अब पांच दिन और बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं चेक की जानी है।
उन्होंने बताया कि करीब 21 दिनों में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं समाप्त हो गई थी। 15 अप्रैल के बाद बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू करेगा। संयुक्त सचिव बृज मोहन रावत ने बताया कि वर्ष 2017 में 31 मई को रिजल्ट जारी किया गया था। इस बार परीक्षाएं जल्दी समाप्त हुई है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड 25 या 26 मई को रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। आगामी दिनों में सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दौरान तिथि की घोषिणा की जाएगी।
जांच के बाद जारी होगा नकलचियों का रिजल्ट
रामनगर। इस बार हाईस्कूल और इंटर में नौ विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। अपर सचिव नवीन चंद्र पाठक ने बताया कि बोर्ड की एक कमेटी नकल के मामले की जांच करेगी। इसके बाद ही नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों रिजल्ट जारी किया जाएगा। गंभीर मामले में संबंधित विद्यार्थी की परीक्षा निरस्त कर दी जाती है।