मुंबई के पास के भिवंडी इलाके में 4 साल की एक बच्ची की सनसनीखेज तरीके से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ममाले में 20 स्थानीय लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।
बुधवार को बच्ची के घर के कुछ दूरी पर उसका शव मिला था और शव के दोनों हाथ कटे हुए थे। वारदात को इतने वीभत्स तरीके से अंजाम दिया गया कि इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची की पहचान पायल प्रसाद के रूप में की गई है उसके सिर में गहरे चोंट के निशान थे।
मंगलवार को बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी और खेलते खेलते ही घर के बाहर से लापता हो गई थी। पहले तो वह अपने बड़े भाई के साथ खेल रही थी लेकिन कुछ देर बाद उसका भाई वापस आ गया लेकिन बच्ची नहीं लौटी क्योंकि वह बाहर मौजूद दूसरे बच्चों के साथ खेलने लगी थी। बच्ची के बाई ने घर में नहाया और फिर उसे भी बुलाने के लिए नीचे गया तो देखा कि वहां उसकी बहन नहीं है। इसके बाद लड़के ने अपने घर वालों को बताया। घर वाले बच्ची को थोड़ी देर तक आस पास खोजते रहे लेकिन जब बच्ची कहीं नहीं दिखी तो उन्होंने मामले पर पुलिस को सूचित किया।
भिवंडी महानगर मुंबई से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ एक इलाका है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव बुधवार को उसके घर से करीब 300 मीटर दूरी पर मिला लेकिन उसके दोनो हाथ नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि इलाके के 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई लेकिन हत्या के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। चूंकि बच्ची का पिता पान की दुकान चलाता है और उसकी मां गृहणी है। पुलिस को लग रहा है कि हो सकता है कि बच्ची के पिता से किसी का विवाद हो तो बदला लेने के चक्कर में किसी ने बच्ची की हत्या की हो।