BSNL ने लॉन्च किया 248 रुपये का प्लान, मिलेगा 153 जीबी डाटा

BSNL ने लॉन्च किया 248 रुपये का प्लान, मिलेगा 153 जीबी डाटा

BSNL IPL 2021 Plan: आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता की लोकप्रियता को भुनाने की दौड़ में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल भी शामिल हो गई है। बीएसएनएल ने आईपीएल सीजन के लिए 248 रुपये में 153 जीबी का डेटा पैक पेश किया है। इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बयान में कहा कि बीएसएनएल आईपीएल पैक अनलिमिटेड डेटा एसटीवी-248  पेश कर रही है। इसमें प्रीपेड ग्राहकों को असीमित डेटा (3 जीबी प्रतिदिन) मिलेगा। इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी। हमारे ग्राहक काफी सस्ती दरों पर आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे।

इससे पहले बुधवार को रिलायंस जियो ने क्रिकेट सीजन के लिए 251 रुपये में 102 जीबी के डेटा पैक की घोषणा की थी। भारती एयरटेल ने कल कहा था कि वह अपने टीवी एप पर हॉटस्टार के जरिये आईपीएल मैचों की नि: शुल्क लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up