इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का आगाज आज होना है। शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर ओपनिंग सेरेमनी के साथ आईपीएल का बिगुल बजेगा और उसके बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जाना है। आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी से रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा भले ही नाम वापस ले चुके हैं, लेकिन रितिक रौशन और जैकलीन फर्नांडिस के डांस को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है।
चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे होगा उनका डांस। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर पेज पर डांस रिहर्सल की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसमें स्टेडियम का लुक भी काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। मैदान रंग बिरंगा नजर आ रहा है। रितिक और जैकलीन क्रू के साथ डांस रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। इन दोनों के अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी रिहर्सल करती नजर आईं।
हालांकि डांस रिहर्सल का वीडियो नहीं शेयर किया गया है, लेकिन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दोनों का डांस शानदार होने वाला है। हालांकि इस बार ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले जितना पैसा नहीं खर्च किया है। दो बार बजट को घटाया भी गया है। ओपनिंग सेरेमनी का बजट 50 करोड़ से 30 करोड़ हुई और फिर 18 करोड़ कर दी गई। प्रशासकों से हस्तक्षेप के बाद ये फैसला लेना पड़ा।
ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले आईपीएल 2021 के सभी कप्तान भी एकसाथ नजर आए। पहले खबरें आ रही थीं कि ओपनिंग सेरेमनी में बस रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस के कप्तान) और महेंद्र सिंह धौनी (चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान) ही हिस्सा लेंगे। लेकिन इन तस्वीरों को देखकर साफ है कि आठों टीम के कप्तान- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर), गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद), आर अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब), अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स), दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइडर्स) भी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा होंगे।