चीन में एक रेस्टोरेंट मालिक द्वारा अपने विरोधी को बदनाम करने और उसका धंधा चौपट करने के लिए शर्मनाक तरीका अपनाने का मामला सामने आया है। मामला चीन के दक्षिणी प्रांत हैनन की राजधानी डांगबी का है।
यहां एक नूडल शॉप के मालिक ने एक दिन सुबह पाया कि उसकी दुकान में मौजूद बीफ में कुछ अजीब तरह की बदबू आ रही है। इस उसे कुछ गलत होने का शक हुआ। इसके बाद इस गलत काम का पता लगाने के लिए अपनी दुकान में सीसीटीवी इंस्टॉल करा दिए।
सीसीटीवी लगाने के अगले दिन उसने देखा कि रात में दूसरी दुकान का मालिक उसकी दुकान में आया और बीफ सूप के बर्तन का ढक्कन हटाते हुए उसमें कुछ डाल रहा है। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका, उसने सीसीटीवी के फुटेज में आया आरोपी विरोधी दुकान का मालिक दूसरे बर्तन का ढक्कन खोलता है और अपना पैंट नीचे कर उसमें कुछ डालता है। लेकिन ये सब क्या इस बात का खुलासा पुलिस की जांच में सामने आया-
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी शख्स अपने सामने वाले रेस्टोरेंट मालिक से चिढ़ता है और उसे सबक सिखाना चाहता था। इसीलिए उसने कुछ गलत हरकत की थी।
पुलिस ने बताया कि इसी प्रकार से पिछले साल भी एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक ने सूप के साथ लोगों को खुद की पेशाब परोसता था। एक दिन पकड़ा गया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।