डाटा लीक मामले में फेसबुक ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कैंब्रिज एनालिटा के बाद कनाडा की राजनीतिक परामर्श कंपनी एग्रीगेट आईक्यू (AggregateIQ) को निलंबित करने की सूचना दी है। यह फैसला डाटा लीक मामले का पर्दाफाश करने वाले क्रिस्टोफर वाइली के ये कहने के बाद लिया गया है कि कैंब्रिज एनालिटा एग्रीगेट आईक्यू के साथ काम कर करती थी
फेसबुक ने अपने बयान में कहा कि, रिपोर्ट के अनुसार एग्रीगेट आईक्यू के एससीएल के साथ काम करने की बात सामने आई है। जिससे इस कंपनी पर भी अनुचित तरीके से फेसबुक यूजर्स का डाटा प्राप्त करने का आरोप है। इसलिए जांच खत्म होने तक इसे फेसबुक प्लेटफॉर्म से निलंबित कर दिया है। स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशन लेबोरेटरी (एससीएल) एक सरकारी और सैन्य कान्ट्रेक्टर है जो कि कैंब्रिज एनालिटा की मूल कंपनी है।
वाइली ने ये भी कहा कि, 2016 में ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन छोड़ने के रेफरेंडम के दौरान एग्रीगेट आईक्यू को एक प्रो-ब्रेक्जिट कैंपेन की तरफ से भुगतान प्राप्त हुआ था। कनाडियन कंपनी पर गोपनीयता अधिकार को भंग करने का आरोप लगाया गया है। फेसबुक कनाडा ने बुधवार को कहा था कि 6 लाख कनाडाई नागरिक का डाटा अनुचित रूप से कैंब्रिज एनालिटा के साथ साझा किया गया है।