इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का आगाज शनिवार से होना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को अपना पहला मैच रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलना है। आरसीबी की टीम इन दिनों होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस में जुटी हुई है।
इस दौरान कप्तान विराट कोहली भी खूब पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान विराट के साथ मैदान पर एक मिस्ट्री व्यक्ति खूब नजर आया है। इस व्यक्ति के साथ कभी विराट साथ बैठे नजर आए, तो कभी वो उनके पीछे नजर आया।
ऐसा माना जा रहा है कि ये शख्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की चीयरलीडर्स के साथ टीम की हौसलाअफजाई करते नजर आएगा। ऐसा ही 2017 आईपीएल में भी देखने को मिला था। तो माना जा रहा है इस बार ये मिस्ट्री मैन चीयरलीडर्स के साथ आरसीबी को चीयर करता हुआ दिखेगा।