इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के आगाज में कुछ ही समय बचा है। किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा अपनी फ्रेंचाइजी टीम के प्रमोशन में बहुत व्यस्त चल रही हैं, लेकिन सलमान खान की सजा के बाद वो उनसे मिलने जोधपुर पहुंच गईं। काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर सेशन कोर्ट ने गुरुवार को पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद शुक्रवार को उनकी जमानत पर फैसला भी शनिवार तक के लिए टाल दिया गया।
इस बीच प्रीति जिंटा अपने व्यस्त कार्यक्रम को छोड़ जोधपुर पहुंच गईं। सलमान जेल में हैं, जबकि उनकी बहनें अर्पिता और अल्वीरा खान जोधपुर में ही मौजूद हैं। प्रीति अर्पिता और अल्वीरा से मिलने पहुंची हैं। वहीं इससे पहले गुरुवार रात देर तक सलमान के मुंबई के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी करीबी दोस्तों का आना-जाना लगा हुआ था।
सलमान के साथ-साथ इस केस में सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली बेंद्र का नाम भी शामिल था, लेकिन सुबूत ना होने की वजह से कोर्ट ने इन सबको बरी कर दिया, जबकि सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई।