महिला ने कैंसर के नाम पर ऐंठे 1 करोड़ 13 लाख रुपए

महिला ने कैंसर के नाम पर ऐंठे 1 करोड़ 13 लाख रुपए

भारतीय मूल की एक दक्षिण अफ्रीकी महिला पर चोरी छिपाने के लिये कैंसर का नाटक करके अपने नियोक्ता के साथ करीब एक करोड़ 13 लाख रुपये का गबन करने का आरोप लगाया गया है। विंद्रा जयकरण छोटेलाल मूडले ने हमदर्दी जुटाने के लिये अपने बाल मुंडवा लिये और भौंहे तथा पलकें भी साफ कर दी। उसने अपने नियोक्ता स्कूल को फर्जी दस्तावेज देकर 20 लाख से ज्यादा रैंड चुराये।

उसने फर्जी कंपनी बनाकर उन सेवाओं के लिये कंपनी को बिल थमाये जो दी ही नहीं गई थी। पकड़ी जाने पर उसने ठीकरा अपने बेटे के सिर भी फोड़ना चाहा। उसे डरबन की एक अदालत ने धोखेबाजी के मामले में दोषी करार दिया है। उसे अगले महीने सजा सुनाई जायेगी।

मूडले ने स्वीकार किया कि उसने स्कूल से झूठ बोला था कि उसे कैंसर है और वह चार महीने ही जिंदा रह सकेगी। स्कूल स्टाफ, छात्र, अभिभावक और विभिन्न व्यवसायियों ने उसके दावों पर भरोसा करके आर्थिक मदद जुटाने के लिये मुहिम भी शुरू कर डाली थी। दक्षिण अफ्रीका कैंसर एसोसिएशन ने उसकी इस हरकत की कड़ी निंदा की है। इसने कहा ,” इस घटना से जिन लोगों को सचमुच में मदद की जरूरत है, उनकी अपील भी कोई नहीं सुनेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up