पुलिस वैन से कुचलकर महिला की मौत पर बवाल

पुलिस वैन से कुचलकर महिला की मौत पर बवाल

बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस की गाड़ी से कुचलकर शुक्रवार सुबह एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना महम्मदपुर मोड़ के पास हुई। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर महम्मदपुर-मलमलिया सड़क को जाम कर दिया।

ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की जिस गाड़ी से कुचलकर महिला की मौत हुई है, उसके अंदर शराब की बोतल और एक जिंदा मुर्गा भी पाया गया है।

लोगों का कहना है कि घटना के वक्त गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे। दुर्घटना में मरी महिला गांव के विनय कुमार की पत्नी किरण देवी थी। घटना की जानकारी मिलते ही महम्मदपुर, सिधवलिया व बरौली सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और नाराज ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश में लगी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up