सलमान खान की बेल पर फैसला कल

सलमान खान की बेल पर फैसला कल

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पांच साल जेल की सजा की पहली रात सलमान खान सेंट्रल कोर्ट में काट चुके हैं। आज जोधपुर सेशन कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई में जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया। यानी सलमान को आज भी बेल नहीं मिली है उनकी जमानत पर कल फैसला आएगा।

  सलमान को बेल ना मिले : विश्नोई समाज

–  लोगों ने कहा सलमन को मिले न्याय, लोगों की दुआ उनके साथ

– शनिवार को 10:30 से 11:00 बजे के बीच आ सकता है सलमान की बेल पर फैसला

– जज ने फैसला सुरक्षित रखा, कल होगा सलमान की जमानत पर फैसला

– सलमान खान की जमानत पर कल आएगा फैसला, आज रात भी उन्हें जेल में रहना पड़ेगा : मीडिया रिपोर्ट्स

– सलमान के वकील महेश बोहरा ने कहा, सलमान आदतन अपराधी नहीं है

– सलमान के वकील ने कहा, सलमान को सजा देने में 20 लाग गए ये भी किसी सज़ा से कम नहीं

– सलमान की सज़ा को टालने के लिए कोर्ट में चल रही है बहस

– सलमान के वकील महेश बोड़ा ने दलीलें पेश करनी शुरू कींं.

– सलमान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई।

– सलमान का साथ देने के लिए दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा कोर्ट पहुंचीं।

– सेशन कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुआ विश्नोई समाज।

– सलमान के वकील महेश बोहरा ने कहा, उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।

– सलमान की जमानत पर सुनवाई के लिए जज रवींद्र कुमार जोशी भी कोर्ट पहुंचे।

ऐसी कटी जेल में सलमान की पहली रात 

सजा के बाद जोधपुर जेल में गुरुवार को सलमान ने पहली रात गुजारी और इससे लग रहा था कि वे जेल से बाहर आने के लिए कितने बैचेन थे। सलमान आधी रात करीब 12:30 बजे तक बैरक के बाहर ठहलते नजर आए। इसके बाद सुबह 6:30 बजे ही उठ गए। इससे पहले भी रात में उन्होंने खाना नहीं खाया था।

सलमान के परिवारवालों ने जेल की कैंटीन में 400 रुपए जमा करवा दिए थे ताकि वे अपनी मनपंसद का खाना खा सकें। आज सुबह करीब 7:30 बजे सलमान ने नाश्ता किया वे रातभर एक ही कपड़े में रहे और उन्होंने जेल के कपड़े पहनने से इंकार कर दिया।

ये था सलमान के खिलाफ केस :

बता दें कि सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के पास कांकाणी गांव के भागोड़ा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान 1-2 अक्तूबर की रात, 1998  की है। इस मामले में सलमान के अलावा सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू भी आरोपी थे। जिन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up