आईसीआईसीआई बैंक ने प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए धन प्रेषण की सोशल मीडिया आधारित सेवा शुरू की है। बैंक का कहना है कि उसकी इस सेवा सोशल पे से प्रवासी भारतीय व्हाटसएप व ईमेल सहित अन्य सोशल मीडिया मंचों के जरिए भारत में अपने परिजनों व दोस्तों को धन भेज सकेंगे।
इसके लिए उन्हें रेमिटेंस सेवा एप मनी 2 इंडिया पर पंजीकरण करना होगा। बैंक का कहना है कि भारत में इस तरह की सेवा शुरू करने वाला वह पहला संस्थान है।