महिलाओं की 48 किग्रा भार वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण पदक

महिलाओं की 48 किग्रा भार वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण पदक

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदक का खाता खुल चुका है। वेटलिफ्टर गुरु राजा ने 56 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स की शानदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहले दिन भारत को तीसरे इवेंट में मेडल मिला। इससे पहले महिला हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि बैडमिंटन मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था।

11:50 AM: महिलाओं की 48 किग्रा भार वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने स्नैच और क्लिन एंड जर्क में कुल 196Kg वजन उठाया, उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने वाली मॉरीशस की मैरी हैनित्रा रोइल्या रानाइवोसोवा (कुल 170Kg) से 26Kg ज्यादा वजन उठाया।

11:36 AM: भारत की मीराबाई चानू ने स्नैच और क्लिन एंड जर्क में कुल 196 किलो वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और महिलाओं की 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

11:32 AM: भारत की मीरा बाई चानू ने महिलाओं की 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने स्नैच और क्लिन एंड जर्क में कुल 196Kg उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

11:18 AM: भारत की महिला साइकलिंग टीम 4000 मीटर में क्वालीफिकेशन राउंड से ही बाहर, भारतीय टीम सातवें और आखिरी स्थान पर रही।

11:15 AM: महिलाओं की 48 किग्रा भार वर्ग में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ 155kg ​है। भारत की मीराबाई चानू ने स्नैच में 86 किग्रा वेट लिफ्ट कर दिया है और क्लिन एंड जर्क अभी बाकी है। उनके स्वर्ण जीतने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।

10:43 AM: महिलाओं की 4000 मीटर साइकलिंग टीम स्पर्धा में भारत ने  5:05.668 का टाइम रिकॉर्ड किया है।

10:25 AM: भारत की मीराबाई चानू ने महिलाओं की 48 किग्रा भार वर्ग में 86Kg उठाकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है

10:22 AM: पुरुषों की स्क्वैश स्पर्धा में भारत के हरिंदर पाल संधू ने कैमरन स्टैफोर्ड को 3-1 से हराकर राउंड 32 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

10:12 AM: महिलाओं की 48 किग्रा भारवर्ग में भारत की मीराबाई चानू स्वर्ण पदक के लिए खेल रही हैं, गेम प्रोग्रेस पर है

09:54 AM: पुरुषों की स्क्वैश स्पर्धा में भारत के संधू पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में हार गए। फाइनल गेम चल रहा है

09:18 AM: बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने श्रीलंका को बड़ी आसानी से 5-0 से हराया। दोपहर को होगा पाकिस्तान से मुकाबला

08:04 AM: 249 किलो का कुल भार उठाकर गुरु राजा ने जीता सिल्वर मेडल, मलेशिया के मोहम्मद अजरॉय हजालवा 261 किलो का वजन उठाकर इस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता

07:47 AM: भारत को वेटलिफ्टर गुरु राजा ने दिलाया सिल्वर मेडल

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up