आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। चेन्नई की टीम मैच के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं। इसकी तस्वीरें चेन्नई की टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि इस टीम से कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मिस थे क्योंकि वो टीम के साथ नहीं गए। दरअसल, धौनी हाल ही में हुए पद्म अवॉर्ड्स के लिए दिल्ली आए थे, जहां उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया। तो अब धौनी, दिल्ली से ही डायरेक्ट मुंबई जाएंगे।
बता दें कि धौनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 2 बार IPL चैंपियन रह चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। इसी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने धौनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है।