इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के आगाज में अब बहुत कम समय बचा है। 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही आईपीएल का आगाज हो जाएगा। आईपीएल को लेकर फैन्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कई फैन्स दावा करते हैं कि आईपीएल में उनसे बड़ा ज्ञानी कोई नहीं है। आईपीएल में अगर आप भी खुद को सबसे बड़ा ज्ञानी मानते हैं, तो हमारे साथ इस क्विज में हिस्सा लीजिए। हमने आईपीएल से जुड़े पांच सवाल पूछे हैं, आप इनके जवाब दीजिए और जानिए कि आईपीएल के बारे में आपको कितना ज्ञान है।
पांच में से पांच सवालों का सही जवाब देने वाला होगा सबसे बड़ा ज्ञानी, जबकि अगर आप तीन से चार सवालों का सही जवाब देंगे तो इसका मतलब आप आईपीएल के ज्ञानी हैं। एक से दो सवालों के सही जवाब देने वालों को आईपीएल के बारे में अभी ज्ञान बढ़ाने की जरूरत है।
अगर आप एक भी सवाल का जवाब सही नहीं दे पाए, तो मान लीजिए कि आईपीएल के लिए आपकी दीवानगी सिर्फ नाम की है। नीचे दिए गए क्विज में लीजिए हिस्सा…