मैक्सिको सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती को कार्यकारी आदेश

मैक्सिको सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती को कार्यकारी आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर मैक्सिको से जुड़ी अपनी सीमा पर नेशनल गार्ड तैनात करेंगे, ताकि पड़ोसी देश से होने वाले अवैध आव्रजन को रोका जा सके।

व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान’ होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी  क्रेस्टेन मिशेल नीलसन ने कहा, ‘खतरा वास्तविक है’। उन्होंने कहा, ‘सीमा पार से लगातार अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी, खतरनाक गिरोहों एवं अंतरराष्ट्रीय अपराधिक संगठनों की गतिविधियां और अवैध आव्रजन बढ़े स्तर पर हो रहा है’।

क्रेस्टेन ने कहा, ‘यह केवल अमेरिकी समुदाय और बच्चों के लिए नहीं बल्कि कानून केउन सभी  नियमों के लिए भी खतरा है जिसके तहत हमारे देश की स्थापना की गई है’। उन्होंने कहा, ‘ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए राष्ट्रपति ने सुरक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय को हमारे गवर्नरों के साथ मिलकर काम करने और सीमा गश्ती दल की सहायता के लिए दक्षिण पश्चिम सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती करने को कहा है’।

क्रेस्टेन ने बताया कि राष्ट्रपति इस संबंध में आज एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई करने का समय है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up