बिहार बोर्इं इंटर का मूल्यांकन अंतिम चरण में है। मंगलवार को सात बजे शाम तक मूल्यांकन करने में परीक्षक जुटे रहे। इसलिए बिहार बोर्ड का रिजल्ट भी जल्दी घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। बिहार बोर्ड की मानें तो अब कुछ ही केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य बचा हुआ है। पटना जिला के सभी सात केंद्रों पर मूल्यांकन हो रहा है। पटना के सभी मूल्यांकन केद्रों पर अब 77,596 उत्तर पुस्तिकाएं बचीं हैं।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार पांच अप्रैल तक 95 फीसदी मूल्यांकन समाप्त हो जाने की उम्मीद है। पांच के बाद अगर उत्तर पुस्तिकाएं बचेंगी तो जांच के लिए एक विशेष केंद्र बनाया जा सकता है। वहीं अगर बात की जाए 10वीं की परीक्षा कि तो बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक (bihar board matric 2021) की कॉपियों मूल्यांकन की तिथि बढ़ा कर पांच अप्रैल कर दी है। इससे पहले मैट्रिक मूल्यांकन की अंतिम तिथि 29 मार्च रखी गई थी।
यहां मिलेगा आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट का अलर्ट, यहां रजिस्ट्रेशन कराएं और आपको रिजल्ट घोषित होने पर सबसे पहले आपके मोबाइल पर रिजल्ट का अलर्ट भेजा जाएगा