नियमित शिक्षकों की भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी

नियमित शिक्षकों की भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी

दिल्ली सरकार और तीनों निगम के स्कूलों में नियमित शिक्षकों की भर्ती परीक्षा इस बार ऑनलाइन हो सकती है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) परीक्षा के प्रारूप को अंतिम रूप देने में जुटी है। बोर्ड ने हाईकोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी।

डीएसएसबी ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए 9232 और निगम स्कूलों के लिए 5906 (विशेष शिक्षक समेत) नियमित शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इन पदों के लिए कई माह पूर्व आवेदन भरे जा चुके हैं। जस्टिस वी. कामेश्वर राव की कोर्ट में बोर्ड की ओर से उपचिव एमके निखिल ने गैर सरकारी संगठन सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से दाखिल अवमानना याचिका के जवाब में हलफनामा पेश किया।

इसमें कहा गया है कि निगम और दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी। अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने निगम के स्कूलों में 4366 शिक्षकों व 1540 विशेष शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की थी। बोर्ड ने पिछले साल 29 अक्तूबर को 4366 शिक्षकों के पद भरने के लिए परीक्षा भी ली थी, लेकिन पर्चा लीक होने से इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद अब तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई।

कहां-कितनी सीटें
1540 विशेष शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए 15 सितंबर, 2017 तक भरे गए आवेदन
4366 शिक्षकों के लिए भी 15 सितंबर तक आवेदन लिए गए
9232 नियमित शिक्षकों के पदों को भरने के लिए आवेदन किए जा चुके हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up