सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजपकेशन के यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CBSE UGC NET 2021) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 अप्रैल है। स्टूडेंट्स cbsenet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। फीस 6 अप्रैल तक सब्मिट कराई जा सकती है। आवेदन पत्रों में संशोधन 25 अप्रैल से शुरू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने समय से आवेदन पत्र जमा करा दिए हैं वो 25 अप्रैल से 5 मई तक संशोधन करा सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा कि सीबीएसई जून के तीसरे सप्ताह तक UGC NET JULY 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर देगा। यह परीक्षा 84 विषयों में आयोजित की जाती है।