विपक्ष को शर्मिंदा करने के प्रयास में केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ राजग के सांसद वर्तमान बजट सत्र के उन 23 दिन का वेतन नहीं लेंगे जब कांग्रेस तथा अन्य राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी। कुमार ने संसद के दोनों सदनों में हंगामे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह ‘लोकतंत्र विरोधी’ राजनीति कर रही है। एनडीए के दोनों सदनों में लगभग चार सौ सांसद हैं।
संसदीय कार्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित होने से रोका जो करदाताओं के धन की ‘आपराधिक क्षति’ है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कई सहयोगी दलों वाले राजग के सांसद सत्र के बाधित हिस्से के लिए अपना वेतन नहीं लेंगे।
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में अभी तक विपक्ष के हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका है। सरकार ने हंगामे के बीच वित्तीय और जरूरी कामकाज ही निपटाया है। बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से शुरू हुआ था और वह छह अप्रैल को खत्म हो रहा है।