जितने दिन संसद में कार्यवाही रही बाधित, NDA सांसद उतने दिन की नहीं लेंगे सैलरी

जितने दिन संसद में कार्यवाही रही बाधित, NDA सांसद उतने दिन की नहीं लेंगे सैलरी

विपक्ष को शर्मिंदा करने के प्रयास में केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ राजग के सांसद वर्तमान बजट सत्र के उन 23 दिन का वेतन नहीं लेंगे जब कांग्रेस तथा अन्य राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी। कुमार ने संसद के दोनों सदनों में हंगामे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह ‘लोकतंत्र विरोधी’ राजनीति कर रही है। एनडीए के दोनों सदनों में लगभग चार सौ सांसद हैं।

संसदीय कार्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित होने से रोका जो करदाताओं के धन की ‘आपराधिक क्षति’ है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कई सहयोगी दलों वाले राजग के सांसद सत्र के बाधित हिस्से के लिए अपना वेतन नहीं लेंगे।

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में अभी तक विपक्ष के हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका है। सरकार ने हंगामे के बीच वित्तीय और जरूरी कामकाज ही निपटाया है। बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से शुरू हुआ था और वह छह अप्रैल को खत्म हो रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up