पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा में शादी के लिए बेटी का हाथ देने से मना करने पर घर के मुखिया समेत एक-एक कर पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सभी के शवों को जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस सभी शवों को बरामद कर हत्यारों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
यह है मामला : सूचना के अनुसार कोलाईसाई गांव के मासाटोला निवासी 50 वर्षीय रामसिंह सिरका 14 मार्च को किसी काम से बाजार गए थे। उनकी पत्नी पानो कुई, बेटी रम्बा सिरका, बेटा कांडे सिरका एवं डालोनिया सिरका घर पर थे। हत्यारों ने इस मौके का फायदा उठाया और चारों को धारदार हथियार से एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सभी के शवों को जंगल में फेंक दिया। इधर, बाजार से लौटने पर रामसिंह सिरका ने अपने परिवारवालों को घर पर नहीं देख आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चला। थक-हाकर रामसिंह सिरका भी घर लौट आए। उस वक्त घर में ही मौजूद हत्यारे रामसिंह को उठाकर ले गए और उनकी भी हत्या कर शव को गांव से दूर जंगल में फेंक दिया।
28 मार्च को बरामद हुआ था रामसिंह का शव : पहला शव रामसिंह सिरका गुवा पुलिस ने 28 मार्च को बरामद किया था। जबकि अन्य चार शवों को नोवामुंडी पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ मो. तौकीर आलम ने छानबीन के दौरान रविवार को बरामद कर लिया।
भाई ने दर्ज कराई थी एफआईआर : गुवा थाना में 27 मार्च को जोटिया सिरका ने भाई रामसिंह सिरका की हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। बकौल जोटिया सिरका, उनके भाई रामसिंह सिरका की बेटी रम्बा सिरका से सेलाई बोयपाई शादी करना चाहता था, लेकिन भाई ने इनकार कर दिया था। करीब दो-तीन माह पहले इसी बात को लेकर सेलाई बोयपाई ने भाई से झगड़ा किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। जोटिया सिरका ने बताया कि 14 मार्च की शाम करीब सात बजे मेरे ही गांव के मासा बोयपाई, दुलबोय बोयपाई, सेलाई बोयपाई, तुम्बा बोयपाई, डोमा बोयपाई, सोमा सिरका, जर्मन सिरका, राम सिरका और कड़िया सिरका ने रामसिंह सिरका का घर से अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद जंगल ले गए और उसकी हत्या कर लाश को छिपा दिया।हत्याकांड में नौ लोग शामिल : शव बरामद होने के बाद से पुलिस मामले के खुलासे में लगी है। बताया जाता है कि इस हत्याकांड में कुल 9 लोग शामिल हैं, जो उसी गांव के हैं। बहरहाल, पांचों शव बरामद होने के बाद हत्या की पुष्टि हो चुकी है और पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
सोमवार को हो सकता है खुलासा : हत्याकांड की जांच की कमान खुद अनुमंडल पुलिस अधिकारी मो. तौकीर आलम संभाले रहे हैं। उम्मीद जताई जा ही है कि पुलिस सोमवार सुबह तक हत्याकांड का खुलासा कर देगी।