चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपने Lenovo K8 Plus पर 3000 रुपये की भारी छूट प्रदान की है। अब इस फोन को 7,999 रुपये में खरीदा सकेगा। यह फोन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ये छूट सीमित समय के लिए यह है या कोई आधिकारिक कटौती की गई है।
लेनोवो के 8प्लस के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो के8 प्लस में एक 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल्स है। एक 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी (128 जीबी का सपोर्ट) दी गई है।
लेनोवो के 8प्लस के कैमरे
कैमरे की बात करें तो बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। जब डेप्थ मोड पर स्विच करते हैं तो दूसरे सेंसर का इस्तेमाल सब्जेक्ट और बैकग्राउंड की दूरी कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है। रियल टाइम में अपर्चर को भी एडजस्ट किया जा सकता है। फोन मेटल बॉडी का बना है और इसके रियर पर डुअल कैमरा व फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी प्रेमियों के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, 84-डिग्री वाइड एंगल लेंस और एक ‘पार्टी’ फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने वाला यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है।