लातेेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकित लवागड़ा के निकट स्थित पहाड़ी में पुलिस और माओवादिओं के बीच बुधवार की सुबह जमकर मुठभेड़ हुई ।इस मुठभेड़ में पुलिस ने 5 माओवादियों को मार गिराया है। उनके पास से पुलिस ने 2 एके 47 राइफल ,एक इंसास राइफल भी बरामद किए हैं । घटना की पुष्टि एसपी प्रशांत आनंद ने की है।
दो की हुई पहचान
मारे गए माओवादियों में से दो की पहचान की गई है। इसमें शिवलाल यादव और सरवन यादव का नाम आ रहा है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों का जत्था सिकित के जंगल में रुका है। इस सूचना पर पुलिस बुधवार की सुबह सीआरपीएफ के जवानों के साथ जंगल मे धावा बोल दिया।पुलिस ने माओवादियों को घेर लिया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही माओवादी फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 5 माओवादी ढेर हो गए। पुलिस ने मनिका , लातेहार, हेरहंज और पांकी की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर अभियान तेज कर दिया है।