इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का पहला मैच 7 अप्रैल को खेला जाना है। किंग्स इलेवन पंजाब को अपना पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलना है। किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम इन दिनों मोहाली में ट्रेनिंग में जुटी हुई है।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान युवराज सिंह बैटिंग कर रहे थे, तभी स्टेडियम में उनकी पत्नी हेजल कीच पहुंच गईं। हेजल के पहुंचते ही युवी ने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए वो मशहूर हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
हेजल कीच ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि वो जैसे ही मैदान पर पहुंचीं तभी ऐसा हुआ था। उन्होंने युवी के फैन क्लब को शुक्रिया भी कहा इस वीडियो को शेयर करने के लिए।