कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का विवाद दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। कपिल के नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ के शुरू होने के टाइम भी उम्मीद की जा रही थी कि सुनील ग्रोवर कपिल के शो में नजर आ सकते हैं। लेकिन दोनों के बीच चल रहे मन-मुटाव के बाद सुनील के शो में आने के चांस और भी कम हो गए हैं। लोगों की इसी बेताबी को देखते हुए हमने एक पोल चलाया। जिसमें लोगों से ही पूछा गया कि कितने लोग कपिल के शो में सुनील ग्रोवर को देखना चाहते हैं या नहीं?
लोगों ने इस पोल में दिलचस्पी के साथ हिस्सा लिया और 67.6 लोगों ने जवाब दिया कि वे मशहूर डॉ. गुलाटी को कपिल के शो पर एक बार फिर से देखना चाहते हैं। वहीं, 32.4 लोगों का कहना था कि वे सुनील को कपिल के साथ काम करते नहीं देखना चाहते। बता दें कि सुनील ग्रोवर नए शो दन दना दन में नजर आने वाले हैं। इसमें इनके साख नजर आएंगी, अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे। क्रिकेट पर बेस्ट इस वेब सीरीज में सुनील एकदम नए अंदाज में नजर आने वाले हैं।