फिल्मी दुनिया के महानायक कहे जानें वाले अमिताभ बच्चन हमेशा से किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अभी हाल फिर हाल बिग-बी ने ट्वीटर पर फॉलोवर्स कम होने के कारण सोशल साइट ट्वीटर को जम कर फटकार लगाई थी। अब अमिताभ का गुस्सा मोबाइल कंपनी पर फूटा है।
बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन आजकल अपनी कपकमिंग फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की शुटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शुटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन एक गाना रिकार्ड कर रहे थे। लेकिन बार-बार बीच में फोन का नेटवर्क गायब हो जा रहा था। फोन से बार -बार नेटवर्क समस्या होने के बाद उन्होंने ने आधी रात को अपने ट्वीटर हैंडल से मोबाइल कंपनी को नींद से जगाते हुए ट्वीट किया।
अमिताभ ने ट्वीट किया- मोबाइल कंपनी प्लीज जग जाए! कुछ भी नहीं हो रहा है। आए! वोडाफोन वालों, मोबाइल में दिखाई तो 4G रहा है, लेकिन सारे मैसेज फेल हो रहे हैं जी!
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद के थोड़ी देर ही नेटवर्क की समस्या खत्म हो गई। और उनका मैसेज जाने लगे। इस पर महानायक ने दूबारा ट्वीट करते हुए लिखा- चलो, सुन ली, वोडाफोन ने हमारी सुन ली… मैसेज जाने लगे हैं।
102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेता ऋषि कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म बाप-बेटे की बीच मधुर संबंधों पर आधारित है। फिल्म 4 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।