6 इंच का और 14.7 डायामीटर वाला चीन और वैस्टर्न तकनीक से सजा हुआ यह कटोरा 18 शताब्दी का है। आपको विश्वास नहीं होगा कि यह कटोरा सिर्फ 5 मिनट में बिक गया। सबसे हैरान करने वाली बात है कि इस कटोरे की कीमत करीब अरब रुपए लगाई गई। दऱअसल इस कटोरे को 18वीं शताब्दी के चीन के ‘चिंग राजवंश इस्तेमाल करते थे।
इस कटोरे को ग्रेटर चीन के रहने वाले एक शख्स ने खरीदा है। हालांकि उस शख्स ने अपना नाम उजागर नहीं किया है। इससे पहले भी पिछले साल 1000 साल पुराने एक कटोरे को भी अरब रुपए में बेचा गया था जो चीन के मिट्टी के पात्रों की ब्रिकी में रिकॉर्ड है।