इंटेक्स ने पेश दो बजट स्मार्टफोन

इंटेक्स ने पेश दो बजट स्मार्टफोन

भारतीय मोबाइल बाजार में Intex ने अपने दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स Intex Aqua Lions N1 और Intex Lions T1 Lite पेश कर दिए हैं।  इन दोनों स्मार्टफोन्स में 4G VoLTE सपोर्ट मौजूद है। इनकी कीमत क्रमश: 2,823 रुपये और 3,899 रुपये रखी गई है।

दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
दोनों ही फोन के डिस्प्ले, बैटरी और एसडी कार्ड के सपोर्ट की बात छोड़ दें तो लगभग सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। Aqua Lions N1 में 4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं Lions T1 Lite में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5-इंच का डिस्प्ले मौजूद है। दोनों ही फोन में 1GB रैम के साथ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इनकी इंटरनल मेमोरी 8GB है। Lions N1 की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है, वहीं T1 Lite में स्टोरेज को बढ़ाकर 64GB तक किया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। Lions A1 की बैटरी 1400mAh की है वहीं T1 Lite की बैटरी 2200mAh की है। कैमरे की बात करें तो Aqua Lions N1 के रियर में 2MP का कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है। वहीं, Lions T1 Lite के रियर में 5MP का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए फ्लैश के साथ 2MP का कैमरा मौजूद है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up