हैदराबाद में एक सगाई समारोह में चिकन व्यंजन को लेकर झगड़े में एक शख्स की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना चारमीनार के समीप हुसैनी अलम इलाके में स्थित समारोह हॉल में देर रात करीब 1:30 बजे की है।
पुलिस ने कहा कि विवाद उस वक्त हुआ जब कुछ मेहमान डाइनिंग टेबल पर बैठे थे और दो समूहों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। दरअसल मेहमान चिकन व्यंजन को परोसनों में देरी होने के कारण अपमानित महसूस कर रहे थे और दूसरे समूह द्वारा उन पर कुछ टिप्पणी भी की गई थी।
खाने के बाद, समूह सदस्य 15 अन्य लोगों के साथ वापस लौटे जिनके पास कुछ हथियार और चाकू थे। उन्होंने समारोह आयोजित करने वालों में से एक युवक अनवर को उसी वक्त मौत के घाट उतार दिया। अन्य युवक सोहैल गंभीर रूप से घायल गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमलावर कथित रूप से महिलाओं के कमरों में जा घुसे, जिससे वहां दहशत फैल गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है।