21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज बुधवार को होना है। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खाते में हैं जबकि भारत इस लिस्ट में टॉप-5 में शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक हुए सभी 20 कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है और कुल 852 गोल्ड मेडल जीते हैं।
ऐसे में 4 अप्रैल से गोल्ड कोस्ट में शुरू हो रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश मेडल लिस्ट में टॉप पर रहते हुए अपने गोल्ड मेडल की संख्या को बढ़ाने की होगी। इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 71 देश और टैरेटरी हिस्सा ले रहे हैं, जो कभी ब्रिटेन के आधीन थे और इनकी कुल आबादी 2.1 अरब है।
इन खेलों में 24 प्रतियोगिताएं हैं, जिनमें भारत 15 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहा है। इसमें आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग ट्रैक, हॉकी, लॉन बॉल्स, पैरा पावरलिफ्टिंग, रिदमिक जिम्नास्टिक्स, निशानेबाजी, स्क्वाश, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बाद नंबर आता है इंग्लैंड का, इंग्लैंड ने 20 कॉमनवेल्थ गेम्स में 669 गोल्ड मेडल जीते हैं, तीसरे नंबर पर कनाडा है। कनाडा ने 20 कॉमनवेल्थ गेम्स में 469 मेडल अपने नाम किए हैं। इसके बाद भारत का नंबर आता है। भारत ने अभी तक 16 कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है और उनके नाम 155 गोल्ड मेडल दर्ज हैं। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसने 20 कॉमनवेल्थ खेलों में 144 गोल्ड मेडल जीते हैं