इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बचा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुट चुके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने होम ग्राउंड चेपक में एक मैच खेला। इस मैच में सुरेश रैना ने छक्कों की बरसात कर डाली जिससे पूरा स्टेडियम गूंज उठा। रैना ने 24 गेंद पर 57 रन जड़ डाले, वहीं ध्रुव शोरे ने भी तेज 47 रनों की पारी खेली।
रैना ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के जड़े। चौंकाने वाली बात ये थी कि इस प्रैक्टिस मैच को देखने के लिए भी चेपक स्टेडिमय लोगों से भरा हुआ था। रैना और ध्रुव ने ऐसी बल्लेबाजी की कि एक समय सीएसके का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट पर 82 रन था। इस प्रैक्टिस मैच की सबसे मजेदार बात ये थी सेम बल्लेबाज दोनों पारियों में खेल रहे थे।