इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। हर तरफ आईपीएल की दीवानगी देखने को मिल रही है। फ्रेंचाइजी टीमों ने और क्रिकेटरों ने भी अपनी कमर कस ली है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें दो साल के बैन के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी के बाद 2016-2017 में खेली टीमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस का पत्ता कट चुका है। आईपीएल का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है।
खैर ये सारी बातें तो आप जानते ही हैं, चलिए हम जानने की कोशिश करते हैं कि आप आईपीएल के कितने बड़े ज्ञानी हैं।